मुंबई| नारायण सेवा संस्थान की ओर से 10 नवंबर मुंबई के जेवीपीडी ग्राउंड में ‘दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 40 दिव्य हीरोज व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों पर अपने वजन को संभाले हुए आश्चर्यजनक स्टंट और नृत्य करेंगे। इसी प्लेटफार्म पर जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग भी वितरित किए जाएंगे। एनएसएस के प्रवक्ता रजत गौड़ ने बताया कि इस इवेंट के जरिए हम दिव्यांगों में और ज्यादा आत्मविश्वास भरने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हमारे मंच पर आने वाली प्रतिभाओं को और अधिक प्रोत्साहन मिले। हाल ही में, नारायण सेवा संस्थान ने इंस्टाकैश के साथ हाथ मिलाया है जो ई-वेस्ट के खतरों से पर्यावरण का संरक्षण के साथ अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिव्यांगों की मदद के लिए क्राउडफंडिंग को सक्षम करने में मदद करेगा। फंड जुटाने की इस कोशिश से अंततः और अधिक दिव्यांगों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी।
