
जयपुर. जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने मंगलवार को माई हैल्थ फाउण्डेशन ट्रस्ट जयपुर के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिये चलाये जा रहे पॉॅलीथीन मुक्त राजस्थान के संकल्प पत्र, बैनर एवं टेबल स्टैण्ड का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अभियान की सराहना करते हुए आम जनता को इस मुहिम से जोड़ने के लिये फाउण्डेशन को सतत् प्रयासरत रहने को कहा है। इस अवसर पर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सूरज चौपड़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।