सुनील गुप्ता. जयपुर. यहां के सब रजिस्ट्रार विभाग कार्यालयों में भ्रष्टाचार जबरदस्त बढ़ रहा है। इसी का उदाहरण हाल ही में हुई एक रजिस्ट्री में देखने को मिला। कॉर्पोरेट पोस्ट टीम के पास आई एक रजिस्ट्री में देखा गया कि एसआर ने भूमाफियाओं द्वारा कराई गई रजिस्ट्री को किस तरह से अनदेखा किया गया है। बैंकों में जो प्रॉपर्टीज बंधक है उनकी ना तो मूल चेक किया जा रहा है ना ही उनके गवाहों को ध्यान से देखा जा रहा है। आरटीआई के तहत आई एक रजिस्ट्री जो कि २२ जुलाई २०१५ को उप पंजीयक द्वितीय द्वारा साइन की गई है और इसमें भूमाफियाओं ने भवन की रजिस्ट्री करवाई परंतु जो गवाहों के नाम पते गायब है और सिर्फ साइन किए हुए है। अब ये सिग्नेचर किन गवाहों के है, वो कहां रहते हैं, उनके नाम क्या है, जो सिग्नेचर हुए वो गवाहों के है ना नहीं? इसका जवाब तो एसआर ही दे सकते हैं।
