नई दिल्ली| विश्व की सबसे बड़ी सिंगल-कंट्री डीटीएच कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने फेस्टिव बोनांजा लक्की ड्रॉ स्कीम के 30 मोटर बाइक विजेताओं की घोषणा की। इस योजना के तहत डिश टीवी और डीलर्स में से विजेताओं की घोषणा की गई। इन डीलरों की परफॉर्मेंस को उनके एक्टिवेशन और उपभोक्ताओं के प्रति उनके नजरिये के आधार पर आंका गया। दिल्ली सर्कल सेी अनिल अग्रवाल और रविकांत चौरसिय ने पार्टिसिपेट मोर, विन मोर पहल के तहत लकी ड्रॉ में बाइक जीती। रोजाना 85 डीलरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया और उन्हें नकद पुरस्कार दिए गए। बिजनेस साझीदारों में जबरदस्त उत्साह के बीच, 5 से 27 अक्टूबर तक त्योहारी दिनों के दौरान 23 दिन में लकी ड्रॉ निकाला गया। इस लकी ड्रॉ के लिए 1000 एंट्रीज मिली थी। डिश डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के नेशनल बिजनेस गुरप्रीत सिंह ने कहा, डिश टीवी इंडिया में हमने अपने दोनों ब्रांड्स, डिश टीवी के लिए कई पहलें की है।
