नई दिल्ली. कोगलिम में सिविल इनिशियएटिव्स ऑफ द 60जी पैरलल रीजन्स इंटरनेशनल ह्युमनेटेरियन फोरम (Parallel Regions International Humanitarian Forum) में रूस की चेयरमैनशिप के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना के तहत चर्चाएं हुई। इनका प्रबंधन रॉसकांग्रेस फाउंडेशन (Roscongress Foundation) द्वारा किया जा रहा है.
रूस के राष्ट्रपति के सलाहकार और आर्कटिक काउंसिल की रूस की चेयरमैनशिप से जुड़ी आयोजन समिति के कार्यकारी सचिव एंटन कोबिकोव ने कहा रूस के उत्तरी इलाकों के मूल निवासियों की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं आधुनिक संस्कृति में उसका एकीकरण आर्कटिक की मानव पूंजी में निवेश का एक अहम हिस्सा है. इन्हीं वजहों से सिविल इनिशिएटिव्स ऑफ द 60जी पैरलल रीजन्सश् और ऑडियो-विजुअल प्रोजक्ट सोल ऑफ रशिया.