मुंबई। रियल लाइफ एंटरटेनमेंट नेटवर्क डिस्कवरी अब सीधे दर्शकों तक पहुंच बनाने वाले एक बिल्कुल नए स्ट्रीमिंग एप ‘डिस्कवरी प्लस’ (‘discovery plus’ App) की शुरुआत के साथ देश के डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र में नई क्रांति लाने जा रहा है। यह दर्शकों की अपूर्ण जरूरतों को पूरा करने वाला एक प्रीमियम रियल टाइम एंटरटेनमेंट एप है। मात्र 299 रुपए के सालाना शुल्क के साथ यह एप खास तौर पर भारत के दर्शकों के लिए विकसित और तैयार किया गया है।
इन लोगों के लिए बनाया गया एप
डिस्कवरी इंक. के एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट साइमन रॉबिनसन ने कहा कि सीधे ग्राहकों तक पहुंच बनाने वाले व्यवसायों में हम वैश्विक स्तर पर स्वस्थ विकास देख रहे है और अपनी भारत पर केंद्रित रणनीति के साथ डिस्कवरी प्लस भी इसमें एक बहुमूल्य योगदान देगा। डिस्कवरी प्लस का लॉन्च भारत में हमारे व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह इस क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अपने शुरुआती चरण में यह कंपनी देश के टियर 1 और टियर 2 शहरों में तकरीबन 25 मिलियन (2 करोड़ 50 लाख) टीवी इन्फोटेनमेंट दर्शकों तक पहुंच बनाएगा, जो टीवी पर हर महीने 3 घंटे से ज्यादा समय का इन्फोटेनमेंट देखते हैं।