jaipur| भारत के अग्रणी कन्ज़्यूमर नियोबैंक फ्रेओ ने आज इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक के साथ साझेदारी में अपने डिजिटल सेविंग अकाउन्ट फ्रेओ सेव का लॉन्च किया है। फ्रेओ सेव, बचत खाते पर उद्योग जगत का सर्वश्रेष्ठ 7 फीसदी* ब्याज देता है और साथ ही अन्य आकर्षक प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ भी उपलब्ध कराता है।
आरबीआई के अनुसार 60 फीसदी भारतीय आज भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का उपयोग करते हैं। साथ ही फ्रेओ की मौजूदगी वाले 1000 से अधिक शहरों में किए गए एक सर्वेक्षण में 57 फीसदी से अधिक उत्तरदाताओं ने बताया कि वे अपने फाइनैंशियल विकास के लिए सेविंग अकाउन्ट यानि बचत खाते पर ही सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं। इसके अलावा 59 फीसदी उत्तरदाताओं ने बताया कि वे रोज़ाना ऑनलाईन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं और अपनी बैंकिंग संबंधी ज़रूरतों के लिए ऐप का उपयोग उन्हें ज़्यादा बेहतर लगता है। उत्तरदाताओं ने यह भी बताया कि वे एक ऐसा डिजिटल बचत खाता चाहते हैं जो उन्हें कई प्रकार के प्रोडक्ट्स एवं फीचर्स उपलब्ध कराए जैसे आसान ऋण सुविधाएं, ज़्यादा ब्याज़, उनका पैसा बढ़ाने का आसान तरीका और इन सभी फीचर्स का उपयोग एक बटन टच करते ही डिजिटल तरीकों से किया जा सके।