नई दिल्ली. डीआइसीवी ने अपने ‘संधारणीयता के सात कथनों की घोषणा की, यह ऐसे लक्ष्यों की एक शृंखला है जो कंपनी के कार्बन फुटप्रिंट को घटाने और स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण का लक्ष्य रखते हैं। डीआईसीवी अपने चेन्नई संयंत्र के संचालनों को 2025 तक 100 प्रतिशत सीओ2 शून्य बनाने के लक्ष्य के साथ भारतीय सीवी उद्योग में कार्बन शून्यता की प्रतिबद्धता के मामले में सबसे आगे है। डीआईसीवी के सीईओ सत्यकाम आर्य ने कहा, हमारी स्थापना के समय से ही, हमारे उत्पादन और संचालनों में संधारणीयता को आगे बढ़ाना डीआईसीवी का एक मुख्य फोकस रहा है।
Tags DICV hindi news
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …