अलवर। अलवर जल आंदोलन के तहत रविवार को जेएस फोरव्हील के राकेश फुलवानी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने निदानी बांध के जीर्णोधार के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर उमरैण के बीडीओ कालूराम मीना और डेहरा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी भीम सिंह जाटव उपस्थित रहे। बीडीओ ने बांध की भूमि व भौगोलिक स्थिति का परीक्षण किया और कहा कि अलवर जिले की जल समस्या का निदान है निदानी बांध। इस अवसर पर राहुल कंडोलिया, सुनील, आकाश व जेएस फोरव्हील की टीम सहित 40 लोगों ने श्रमदान किया।
