मुंबई। बेवरेज अल्कोहल में ग्लोबल लीडर डियाजियो (Diageo the global leader in beverage alcohol) ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सहयोग देने के लिए 45 करोड़ रुपए के योगदान की शपथ ली है। इस पहल के माध्यम से डियाजियो (Diageo India the global leader in beverage alcohol) 21 जिलों में नोडल सरकारी अस्पतालों को प्रेशर स्विंग एब्र्जाब्शन ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना में मदद करेगा, ताकि इन अस्पतालों में दीर्घकालिक ऑक्सीजन की क्षमता को बढ़ाया जा सके।
मिनी हॉस्पिटल युनिट भी राज्य सरकारों को मुहैया
डियाजियो इंडिया (Diageo India the global leader in beverage alcohol) के मैनेजिंग डायरेक्ट एवं सीईओ आनंद कृपालु ने बताया कि डियाजियो सबसे संवेदनशील 15 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स तथा सभी सुविधाओं से युक्त प्री-फैब्रिकेटेड 16 बैड्स वाले मिनी हॉस्पिटल युनिट भी राज्य सरकारों को मुहैया कराएगा, ये युनिट्स भारत के हर राज्य में एक जिले को दी जाएंगी। इससे जिलों में अस्पतालों की बैड क्षमता बढ़ेगी तथा आवश्यकतानुसार बैड्स को आईसीयू या क्रिटिकल केयर में बदला जा सकेगा। डियाजियो की इस पहल से उन जिलों को लाभ होगा, जो वर्तमान में मुश्किलों से जूझ रहे हैं। कंपनी (Diageo India the global leader in beverage alcohol) 10 राज्यों में सार्वजनिक अस्पतालों को चिकित्सा उपकरण जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर बैड एवं अन्य जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराएगी।
PIB ने लोगों को किया अलर्ट, कहा- ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से रहें अलर्ट