नई दिल्ली। देश की सबसे बड़े बेवरेज एल्कॉहल कंपनी डियाजियो इण्डिया ने घोषणा की है कि यह महामारी के दौरान सरकार एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को अपना सहयोग प्रदान करेगी, इसके लिए कंपनी देश भर में अपनी 15 मैनुफैक्चरिंग युनिट्स में हैण्ड सेनिटाइजर बनाएगी, सेनिटाइजर उद्योग को ईएनए का दान देगी, ऑन-ट्रेड पार्टनर्स को स्वास्थ्य बीमा कवर देगी तथा सरकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराएगी।
5 लाख लीटर न्यूट्रल एल्कॉहल देगी दान
मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ आनंद कृपालु ने कहा कि कंपनी तीन लाख लीटर हैण्ड सेनिटाइजर बनाएंगी। इसके अलावा डियाजियो सेनिटाइजर उद्योग को हैण्ड सेनिटाइजर (250 एमएल की 2 मिलियन युनिट्स) बनाने के लिए 500,000 लीटर अतिरिक्त न्यूट्रल एल्कॉहल (ईएनए) भी दान में देगी।