जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Speaker of Rajasthan Legislative Assembly Vasudev Devnani) ने पूर्व विधायक किसनाराम नाई के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। देवनानी ने कहा कि तीन बार के विधायक किसनाराम का क्षेत्र के लोगों से जुडाव था। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।