सोमवार, अप्रैल 14 2025 | 05:00:49 PM
Breaking News
Home / रीजनल / धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी में भव्य रूप से किए जाएं विकास कार्य:- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
Development work should be done in a grand manner in Shri Khatu Shyam Ji, the center of religious faith:- Deputy Chief Minister Diya Kumari

धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी में भव्य रूप से किए जाएं विकास कार्य:- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

पर्यटन भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

 

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में तथा पर्यटन शासन सचिव रवि जैन की उपस्थिति में पर्यटन भवन में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
दिया कुमारी ने अधिकारियों  को निर्देश देते हुए कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्य शीघ्र शुरू करवाये जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक बैठक श्री खाटू श्याम जी में ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि धार्मिक आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी में भव्य रूप से विकास कार्य करवाये जाए। उन्होंने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 87 करोड़ रुपये की स्वीकृति को राज्य में धार्मिक पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में वें श्री खाटू श्याम जी में ही बैठक लेंगी।
उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक बैठक लेकर कार्य किये जाने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने अल्बर्ट हॉल पर योजना अनुरूप नवीनीकरण के उत्कृष्ट कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए।

सीमा पर वार म्यूजियम से बढ़ेगा पर्यटन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि सीमा पर वार म्यूजियम का कार्य पूर्ण संवेदनशीलता से किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि निश्चित ही वार म्यूजियम से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के विभिन्न बिंदुओं जैसे अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, आरटीडीसी,पर्यटन नीति, फिल्म नीति, बावड़ियों का जीर्णोद्धार, जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में विकास कार्य, विभिन्न विकास कार्यों के टेंडर, पुष्कर और खाटू श्याम जी के विकास कार्य, मालासेरी डूंगरी, महाराणा प्रताप सर्किट, पर्यटन साइट्स पर स्वच्छता एवं साफ सफाई, संग्रहालयों का जीर्णोद्धार, पर्यटन बोर्ड, डेजर्ट टूरिज्म, जंतर मंतर पर वी आर, शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण, द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की तैयारी, विभिन्न सर्वे, वार म्यूजियम, जमवाय माता मंदिर के विकास कार्य, रोपवे विकास कार्य आदि  पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए।

Check Also

Ajmer will become a medical hub, super specialty services will be available in the city- Vidhan Sabha Speaker

अजमेर बनेगा चिकित्सा का हब, शहर में उपलब्ध होंगी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं- विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने किया दयाल वीणा चेरीटेबल ट्रस्ट में नई मशीनों का शुभारम्भ जयपुर। विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *