नई दिल्ली. रेकिट बेंकाइजर ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से अपने डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया हैंडवाश डिजिटल पाठ्यक्रम को शुरू किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डा. इमाम उमर अहमद इलयासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में इलयासी ने कहा ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन और डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के बीच भागीदारी की खबर को साझा करते मैं बहुत खुश हूं। इस तरह की पहली भागीदारी के रूप में, हम भारत में सभी मदरसों में पढ़ाए जाने वाले शैक्षणिक पाठ्यक्रम में डेटॉल बीएसआई हैंडवाश डिजिटल पाठ्यक्रम को शामिल करेंगे। यह अभियान बचपन से ही बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने में मदद करने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने पर केंद्रित होगा। इस भागीदारी पर अपने विचार हेल्थ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा हम पांच साल की अवधि में भारत के 550000 से अधिक मदरसों में तकरीबन 6 करोड़ बच्चों को जागरूक करने के लिए चरणबद्ध तरीके से इस अभियान को चलाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा यह प्रयास हमें उस अभियान को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा, जिसे हम समग्र सफाई और सेहत के वांछित लक्ष्य तक पहुंचाने में जुटे हैं।
