नई दिल्ली। आईटीसी (ITC) के प्रमुख स्किनकेयर ब्रांड डर्माफिक (Skincare Brand Dermafic) ने अपने पहले बायो-सेल्यूलोज फेस मास्क के लॉन्च की घोषणा की। डर्मेटोलॉजिस्ट की ओर से डिजाइन किए गए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज फेस मास्क (Face mask) को बायोडिग्रेडेबल बायो सेल्यूलोज फाइबर से तैयार किया गया है। घर बैठे एक्सपर्ट स्किन केयर (ITC skin care) उपलब्ध कराने की सोच के साथ, डर्माफिक साधारण सिंथेटिक शीट मास्क के बजाय बायो सेल्यूलोज शीट मास्क वाले हाइड्रेटिंग शीट मास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, जो पेटेंट टेक्नोलॉजी के जरिये 100 फीसदी नेचुरल नारियल पानी से बनाया गया है।
बायो टोन परफेक्टिंग मास्क
भारतीय लोगों की त्वचा के लिए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज फेस मास्क (Face mask) की डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा जांच की गई है। बायो सेल्यूलोज मास्क शीट पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विकसित की गई हैं। तीन वेरिएंट में लॉन्च किए गए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज पोर टाइटनिंग मास्क, डर्माफिक बायो सेल्यूलोज चारकोल मास्क और डर्माफिक बायो सेल्यूलोज बायो टोन परफेक्टिंग मास्क शामिल हैं।