बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए रहा समर्पित -उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा
जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa) सोमवार को अलवर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, यहां उन्होंने मालाखेड़ा तहसील के ग्राम सुमेल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि आज महाराजा भर्तृहरि की ऐतिहासिक पावन धरा पर भारत रत्न एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। इससे सभी को उनके आदर्शों, मूल्यों एवं विचारों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा है। लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त उनका महान जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा एवं जीवन के संघर्षों से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब विश्व में मानवता के प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी को उनके आदर्शों, विचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का मंत्र दिया था, जिसे हमें याद रखना चाहिए। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रसार, सामाजिक भेदभाव के अंत और वंचितों के सशक्तिकरण को समर्पित किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाबा साहब के विजन, आदर्शों एवं सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा एवं सुशासन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। वे बाबा साहब की शिक्षा को समाज के उत्थान का मूल मंत्र मानते हैं।
उन्होंने डॉ. अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने विभिन्न मतों, विचारधाराओं के बीच संतुलन बनाकर भारत के भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे बड़े लिखित एवं जीवंत दस्तावेज के रूप में संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों पर नियमानुसार सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।