नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Electric Two-Wheeler Company Hero Electric) की ‘सिटी स्पीड’ बाईक (‘City Speed’ E-bike) की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिली है। पूरे देश में कंपनी की डीलरशिप्स पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है और वो न केवल इन वाहनों की टेस्ट राइड ले रहे हैं, बल्कि अपनी मौजूदा बाइक के लिए एक्सचेंज के विकल्प भी तलाश रहे हैं। इस समय विभिन्न राज्यों की सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) खरीदने पर विभिन्न तरह की सब्सिडी दी हैं। ये सब्सिडी केंद्र सरकार की फेम योजना के अलावा दी जा रही है।
सिटी स्पीड ई बाइक की कीमत 57,560 रुपए
ग्राहक ऐसे ई-स्कूटर (Electric vehicle) तलाश रहे हैं, जिनसे वो दीर्घकालिक बचत कर सकें और उनका रखरखाव का खर्च भी कम आए। City Speed’ E-bike की शुरुआती कीमत 57,560 रुपए है। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि सिटी स्पीड ई बाइक (‘City Speed’ E-bike) उच्च क्रूजिंग स्पीड एवं ग्रेडिएबिलिटी प्रस्तुत करती हैं, ताकि फ्लाईओवर एवं स्लोप्स पर आसानी से राइड किया जा सके। इन बाईक्स (Electric vehicle) को पॉवर देने वाली लीथियम आयन बैटरी वजन में हल्की होती हैं, उन्हें आसानी से बदला जा सकता है।