नई दिल्ली . डीसीबी बैंक ने किसानों, छोटे व्यवसाय मालिकों और व्यक्तियों के लिए अनुकूल बैंकिंग समाधान प्रदान करने का प्रयास किया है।बैंकिंग के प्रमुख नरेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि बैंक का पूरा फोकस कृषि और समावेशी बैंकिंग पर है। बैंक ग्राहकों को डीसीबी ट्रैक्टर ऋण, केसीसी ऋण और गोल्ड लोन जैसी पेशकश कर रहा हे। डीसीबी बैंक बिजनेस कॉरेस्पोन्डेंस (बीसी) क्षेत्र में सक्रिय हैं।बैंक किसानों के लिए रीयल-टाइम या तत्काल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है। डीसीबी बैंक डीसीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप, डीसीबी फोन बैंकिंग (कम से कम 5 भारतीय भाषा विकल्पों के साथ) और डीसीबी इंटरनेट बैंकिंग जैसे सुविधाजनक प्रोडक्ट प्रदान करता है।
