नई दिल्ली| एक सर्वे से यह पता चला है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के बीच सुरक्षा और प्रदर्शन चिंता का प्रमुख विषय है।
सर्वे में कहा गया है कि इन कारणों के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं। ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल के सर्वे के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में अनिश्चिता इस साल अगस्त में बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह केवल दो प्रतिशत थी।
सर्वे में 292 से अधिक जिलों में 11,000 से अधिक ग्राहकों की राय ली गई है। इसमें 47 प्रतिशत लोग पहली श्रेणी के 33 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहर से हैं। सर्वे में भाग लेने वाले शेष 20 प्रतिशत लोग तीसरी और चौथे श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से हैं। सर्वे के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं ग्राहकों के लिए चिंता का प्रमुख विषय है। कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हाल में आग लगने की घटनाएं सामने आई है जिसके लिए कंपनियों ने बैटरी विनिर्माताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
सर्वे में पाया गया कि कई लोग ई-स्कूटर खरीदने के इच्छुक तो हैं लेकिन सुरक्षा और प्रदर्शन को लेकर उनकी चिंता बढ़ रही है। सर्वे में भाग लेने वाले 11,000 लोगों में से केवल एक प्रतिशत ने ही अगले छह माह के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बनाई है। इसके अलावा 32 प्रतिशत लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में आश्वस्त नहीं हैं, जबकि दो प्रतिशत को लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक रुझान बना है, जो ज्यादा टिकेगा नहीं।