सीकर. सीएसबी, जो कि एक राष्ट्रीय और वैश्विक पेय ब्रांड है ,ने राजस्थान के सीकर शहर में अपनी नई ब्रांच का शुभारम्भ किया यह सब उस प्यार की वजह से ही संभव हो पाया है,जो कि लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ हमें दिया है, अनुभव दुबे जो कि सीएसबी के सह-संस्थापक है, ने लॉन्चिंग के दौरान कहा- कंपनी प्रतिदिन 3 लाख से अधिक कुल्हड़ का उपयोग करती है और 1500 से अधिक कुम्हार परिवारों का सपोर्ट भी करती है। इसके साथ ही यह कमजोर वर्गों पर विशेष जोर देने के साथ साथ समाज के विविध वर्ग के 500 से अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान करती है। ब्रांड की सोलफुल चाय को पूरे भारत में 200 आउटलेट्स के साथ 100 से अधिक शहरों में वितरित किया गया है और जिसमे, दुबई और ओमान सहित कुछ देशों के नाम भी हैं। सीएसबी का सिद्धांत उत्कृष्ट कस्टमर सर्विस एवं बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य सीएसबी को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित करना है जोकि लोगों में खुशी पैदा करने के लिए समर्पित हो ,साथ ही साथ जिससे व्यक्तियों और समाज दोनों को ही लाभ हो।
