जयपुर. सीएबी ने मानसरोवर में एक और आउटलेट की शुरुआत की है। सीएसबी के सह-संस्थापक अनुभव दुबे ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि कंपनी प्रतिदिन ३ लाख से अधिक कुल्हड़ का उपयोग करती है और 1500 से अधिक कुम्हार परिवारों का समर्थन करती है। ब्रांड की भावपूर्ण चाय को पूरे भारत में 225 प्लस आउटलेट पर वितरित किया जा रहा है।
