अग्रवाल ने बताया कि मोहल्ले के किराना स्टोर और छोटे दुकानदारों की सबसे बड़ी समस्या उनका उधार वापसी न मिलना है. आमतौर पर छोटे दुकानदार अपने ग्राहकों का उधार का लेखा-जोखा किसी नोट पैड या बही-खाता में रखते हैं. दुकानदारों के पास समय का अभाव होने से वह कई बार ऐसे ग्राहक को उधार की रकम वापसी के लिए ध्यान नहीं दिला पाते हैं . इससे कई बार उनका उधारी का पैसा डूब जाता है. अग्रवाल का कहना है कि उधार खाता दुकानदारों को उन क्रेडिट का प्रबंधन करने की अनुमति देता है जो वे ग्राहकों को देते हैं.
अगर गलती से गलत बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएं पैसे, तो वापस पाने के लिए उठाएं ये जरूरी कदम
यूं काम करेगा एप
उधार खाता एप में ग्राहकों को मैसेज और फोन कॉल करके रिमाइंड (सूचित) कराने की सुविधा है. आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें अपनी शॉप या फर्म का नाम रजिस्टर करना होगा. इसके बाद इसमें उधार खाता चलाने वाले अपने ग्राहक का नाम और मोबाइल नंबर फीड (अंकित) करना होगा. दुकानदार और खरीदार दोनों का समय बर्बाद न हो इसके लिए इसमें 5 सामानों को पहले ही ग्राहक की सूची में जोड़ने की सुविधा है.