शुक्रवार, सितंबर 20 2024 | 09:28:02 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने की पहले उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग की घोषणा
Cricket Association of Uttarakhand announces the first Uttarakhand Premier League

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने की पहले उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग की घोषणा

यूपीएल के पहले सीज़न में पुरूष एवं महिला- दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। 15 से 22 सितम्बर 2024 के बीच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 16 मैच खेले जाएंगे

देहरादून. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) ने एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए सोमवार को उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के पहले सीज़न की घोषणा की, जिसकी शुरूआत सितम्बर 2024 में होगी। सीएयू ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रीमियर टी20 लीग के पहले सीज़न में पुरूष और महिला दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। 15 से 22 सितम्बर 2024 के बीच खेले जाने वाले कुल 16 मैचों में पांच पुरूष टीमों और तीन महिला टीमों के बीच मुकाबला होगा। ये सभी मैच शहर के प्रतिष्ठित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट लीग के आयोजनकर्ता होंगे।

उत्तराखण्ड में क्रिकेट की बढ़ती गुणवत्ता और उभरते क्रिकेटरों के मद्देनज़र सीएयू ने राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म प्रदान करने का फैसला लिया है। सीएयू उन खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगा जिन्होंने विभिन्न भारतीय प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी में शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा सभी प्रतिस्पर्धी टीमों को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए 1 सितम्बर 2024 को देहरादून में यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट आयोजित किजा जाएगा, जिसकी शुरूआत आठ टीमों द्वारा एक-एक मार्की खिलाड़ी के चुनाव के साथ होगी।

पांच पुरूष टीमों के पास छह मार्की खिलाड़ियों- आकाश मधवाल, राजन कुमार, दीपक धपोला, स्वप्निल सिंह, आदित्य तारे और कुनाल चंदेला- में से चुनने का विकल्प होगा। इस बीच तीन मार्की महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत और मानसी जोशी भी टीमों के लिए उपलब्ध होंगे।

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के लॉन्च पर उत्सुक माहिम वर्मा, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग की शुरूआत के विचार के बाद से ही हमें विभिन्न हितधारकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें गर्व है कि हम उत्तराखण्ड की पहली प्रीमियर टी20 प्रतियोगिता पेश करने जा रहे हैं, जो खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों को वहीं माहौल प्रदान करेगी, जिसके लिए आईपीएल को जाना जाता है। यह माहौल युवा खिलाड़ियों को विकसित होने और प्रशंसकों को क्रिकेट का मनोरंजक अनुभव प्रदान करने का मौका देगा। यह देखकर अच्छा लगता है कि हमारे बहुत से खिलाड़ियों ने हाल ही में सर्वोच्च स्तर का प्रदर्शन किया है। हमें विश्वास है कि यूपीएल की शुरूआत घरेलू क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की स्थिति को और मजबूत बनाएगी।’’

राजीव खन्ना, संस्थापक, एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड राज्य के लिए उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजन ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जो राज्य से क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विकसित हाने का मौका देगी। उन्हें आईपीएल जैसा माहौल प्रदान कर क्रिकेट क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च स्तर तक लेकर जाना और खुद अपनी जांच का मौका देना है। उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रशंसकों को भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर बेहतरीन गुणवत्ता के क्रिकेट एवं मनोरंजन का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। हमें खुशी है कि हमें देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओं में से एक के आयोजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्ताखण्ड को समर्थन देने का अवसर मिला है।’’

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के बारे में

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग, राज्य का प्रीमियर टी20 टूर्नामेन्ट है, जिसका संचालन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेन्ट के पहले सीज़न का आयोजन सितम्बर 2024 में होगा, जिसमें पांच पुरूष एवं तीन महिला टीमें होंगी। सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। राज्य के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना इस लीग का उद्देश्य है, जिन्होंने विभिन्न भारतीय प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी में शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है।
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें www.uplt20.com

Check Also

सोनी म्यूज़िक ने माई एफएम के साथ गठबंधन में सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश कीः 12 गाने, 12 हफ्ते, असीमित संगीत

नेशनल: इस वीकेंड संगीत की लहरों के साथ झूमने की तैयारी कर लीजिए। सागर वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *