जयपुर. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी के ए 1 के चार्जिंग के दौरान फटने की खबर सामने आई है। रात में चार्ज करते एमआई ए 1 हैंडसेट ब्लास्ट कर गया। इस हैंडसेट का मालिक अकसर रात को अपने एमआई ए 1 हैंडसेट को चार्ज में लगाता था लेकिन एक दिन तेज धमाके के कारण उसकी नींद खुल गई। यह धमाका एमआई ए 1 के फटने से हुआ था। पहले उसने इस धमाके को नजरअंदाज किया फिर सोने चला गया। अगली सुबह उसने पाया कि फोन की हालत बेहद ही खस्ता थी। इस यूजर ने कहा है कि फोन में हीटिंग या कोई और समस्या नहीं थी। यूजर के मुताबिक उनके दोस्त से यह स्मार्टफोन 8 महीने पहले खरीदा था। यूजर ने शिकायत के साथ ब्लास्ट डैमेज फोन की तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे यूजर्स को एमआई ए 1 को पास में रखकर न सोने की सलाह दी है। कंपनी ने इस फोन ब्लास्ट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी की ओर से इस घटना को स्वीकार कर लिया गया है क्योंकि इस पोस्ट पर अंडर डिसकशन स्टैंप देखा जा सकता है। एमआई ने पिछले साल अगस्त में ए 1 लॉन्च किया था।
Tags charging blast mi phone donot charge mobile near you hindi news for smartphone hindi samachar mi phone smatphone
Check Also
बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की
जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …