टूर ऑपरेटर कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के शेयर में बड़ी गिरावट के बाद उसे बीएसई में कारोबार करने से रोक दिया गया है. कंपनी का शेयर पांच फीसदी लोअर सर्किट बैंड पर पहुंच गया है. कॉक्स एंड किंग्स के शेयर के मूल्य में पिछले साल की तुलना में 97 फीसदी की कमी आई है. बीएसई पर इसके एक शेयर का मूल्य घटकर 3.49 रुपये हो गया है. इससे एक दिन पहले कंपनी के एक शेयर का मूल्य 3.67 रुपये था.
दो हजार कर्मचारियों को तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फंड नहीं मिलने की वजह से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने को कहा गया है, जिसके बाद मुंबई स्थित ऑफिस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो हजार कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है. टूर ऑपरेटर के प्रवक्ता ने कहा कि नकदी संकट की वजह से कंपनी करार को पूरा कर पाने में समर्थ नहीं है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि तीन महीनों के भीतर ग्राहकों की ओर से ली गई रकम लौटा दी जाएगी. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आईएटीए की ओर से कंपनी के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया गया क्योंकि एयर टिकट खरीदने के लिए कंपनी पास पैसे नहीं थे.