जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperative Minister Udaylal Anjana) ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्य एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये। इस दौरान श्री आंजना लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा की। कैंप में आंजना ने ग्रामीणों को निशुल्क भूमि के पट्टे वितरित किए एवं एक दिव्यांग व्यक्ति को स्कूटी वितरित की तथा कैंप की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। उन्होंने आमजन से कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।
बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
इसी प्रकार राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत (Rajasthan Heritage Conservation and Promotion Authority Chairman Surendra Singh Jadawat) ने मंगलवार चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोदिया में आयोजित हो रहें महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। जाड़ावत ने कैंप में मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, साथ ही आमजन को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने कैंप में जनता को गर्मी से बचाव के लिए किये गए इंतजामों को देखा और मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
मौके पर ही समाधान हो
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना नहीं लौटे,समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।