गुरुवार, अप्रैल 17 2025 | 03:52:22 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सहकारिता मंत्री तथा धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण
Cooperative Minister and Chairman of Heritage Conservation and Promotion Authority inspected dearness relief camps in Chittorgarh district

सहकारिता मंत्री तथा धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया एवं लाभर्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। आंजना ने निंबाहेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। श्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू होकर उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राज्य सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

लाभार्थी खुशी से भावविभोर हो उठे

इसी क्रम में धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के आंवलहेड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली, कामधेनु बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 2000 यूनिट कृषि बिल छूट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गरीबों एवं ग्रामीण कृषकों के लिए ये योजनाएं बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर श्री जाड़ावत ने जब लाभार्थियों को योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे तो कई लाभार्थी खुशी से भावविभोर हो उठे।

Check Also

बाबा साहब ने देश ही नहीं, दुनिया को दिखाई राह, समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 134वां जयंती समारोह जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *