जयपुर। कॉन्वेजीनियस (Convenecius) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के साथ अपने ‘आओ घर में सीखें कार्यक्रम के तहत व्यावहारिक एडटेक समाधान पेश करने के लिए साझेदारी की है, जिसका इस्तेमाल एआई-आधारित वॉट्सएप चैटबॉट के जरिये किया जा सकता है।
स्मार्टफोन से बुनियादी शिक्षण पाठ्यक्रम को एक्सेस
एडटेक मॉडल छात्रों के वैयक्तिक शिक्षण के लिए प्रारंभिक आकलन, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया और कंटेंट की सिफारिशों के जरिये लागू किया जाता है, जिसमें स्कूलों में पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम फॉलो किया जाता है। कॉन्वेजीनियस ने कई छात्रों को बस एक स्मार्टफोन से कई विषयों के बुनियादी शिक्षण पाठ्यक्रम को एक्सेस करने की सुविधा दी है।