अयोध्या. लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। राम मंदिर निर्माण को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने भी दावा किया है कि 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। राम मंदिर निर्माण पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदांती ने कहा बीजेपी ने राम मंदिर बनाने का संकल्प किया है। 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
