रविवार, अप्रैल 06 2025 | 09:33:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / अजमेर के मसूदा उपखंड में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रगति पर
Minority Boys and Girls Hostel

अजमेर के मसूदा उपखंड में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रगति पर

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध- निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग

जयपुर। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास जिला मुख्यालय के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर भी खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग (Rajasthan Minority Affairs Department) ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मसूदा उपखंड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया है जो कि अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को निःशुल्क बेहतर शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

20 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बन रहा आवासीय विद्यालय

इस विद्यालय का निर्माण प्रगति पर है और इसी वर्ष निर्माण कार्य सम्पूर्ण कर लोकार्पण की संभावना है। करीब 20 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बने इस भव्य आवासीय विद्यालय में 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की रहने व भोजन की व्यवस्था है। इंडोर आउटडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, भव्य खेल मैदान व प्रयोगशाला की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही सभी किताबें , खेल सामग्री व यूनिफार्म भी विभाग द्वारा मुफ़्त में दी जा रही है। वर्तमान में 100 से अधिक विद्यार्थी दाखिला ले चुके है। निर्माण कार्य पूरा होने तक कक्षा 6,7 व 8 का संचालन अस्थायी भवन में पूर्ण सुविधाओं के साथ किया जा रहा है।

 मसूदा अजमेर में की शुरुआत

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की प्रगति पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमिल अहमद कुरैशी ने कहा की “मंत्री शाले मोहम्मद के नेतृत्व में विभाग अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए शिद्दत से प्रयास कर रहा है। मसूदा अजमेर में इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग ब्लॉक में आवासीय विद्यालय राजस्थान सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं जिनका निर्माण कार्य चल रहा है। इससे निश्चित तौर पर अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाओं के साथ गैर शैक्षणिक, खेलकूद, रहने एवं भोजन की व्यवस्था मिल सकेगी।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *