जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी शनिवार को उपखंड मालपुरा के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पारली, पचेवर, किरावल, चावंडिया, चौनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गांव-गरीब-किसान के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, ताकि विकास का फायदा हर तबके को मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर घर खुशहाली एवं विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर लिए गए फैसलों पर कार्य कर रही है। चौधरी ने शिविर में आए लोगों से भी आव्हान किया कि जो लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। सक्षम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह गरीब, असहाय, उपेक्षित तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर उनकी मदद करें। ताकि वे लोग भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके।
कैबिनेट मंत्री का इस बार के बजट में ग्राम पंचायत पचेवर को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। चौधरी ने कहा कि पचेवर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी। ग्राम पंचायत किरावल में सुनवाई के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किरावल सागर बांध समेत क्षेत्र के आसपास के बांधों में रामजल सेतु लिंक परियोजना से पानी डालने की बात कही। ग्रामीणों ने किरावल में फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूरी, मेहंदवास जाने के तीन किलोमीटर रास्ते का निर्माण करवाने सहित माताजी मंदिर व नृसिंह मंदिर के पास हैंडपंप खराब होने की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार चौधरी, एएसपी मोटाराम, डीएसपी आशीष प्रजापत, विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी, प्रधान सकराम चौपड़ा, सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
शोकाकुल परिजनों को दी सांत्वना
जलदाय मंत्री ने ग्राम अजीतपुरा में सड़क दुर्घटना से तीन बच्चों की मृत्यु होने पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।