शनिवार, नवंबर 23 2024 | 12:49:13 AM
Breaking News
Home / रीजनल / बजट घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करें – देवस्थान मंत्री
Complete budget announcements within the time limit - Devasthan Minister

बजट घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करें – देवस्थान मंत्री

जयपुर। देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने वृन्दावन-बरसाना की दो दिवसीय यात्रा के तहत सोमवार को राधा माधव मंदिर वृन्दावन में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। रावत ने राधा माधव मंदिर में देवस्थान विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों हेतु बजट घोषणा कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं उनके दर्शनार्थ हेतु उपयोगी एवं जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित भी किया जाए।

रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्राचीन मंदिरों के विकास कार्यों हेतु हरसंभव मदद उपलब्ध कराई गई है। बजट घोषणा के तहत राधा माधव मंदिर वृन्दावन में 6 करोड़ 49 लाख एवं कुशल बिहारी मंदिर बरसाना में 2 करोड़ 69 लाख रुपये के विकास कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के तहत मंदिर परिसर जीर्णोद्धार, धर्मशाला संरक्षण, प्राचीन चित्रकला शैली का संरक्षण, मंदिर परिसर में बोर्ड, साइनेज, नवीन शौचालय, बिजली व्यवस्था एवं नवीन कैंटीन जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों में साज सज्जा एवं पोशाक व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों हेतु 593 लाख रुपये की स्वीकृति दी जिससे यह कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में कॉरिडोर निर्माण करवाया जा रहा है जिससे मंदिर मार्ग का सौन्दर्यीकरण एवं श्रद्धालुओं हेतु जन सुविधाओं का विस्तार होगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हजारों वरिष्ठ नागरिकों का रेल व हवाई यात्रा से तीर्थ स्थलों के दर्शन का सपना पूरा हो रहा है। बैठक में वृन्दावन सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट, वृन्दावन निरीक्षक ओमप्रकाश, करौली निरीक्षक पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *