नई दिल्ली. कंपास इंक ने गुरूग्राम में अपना तीसरा इंडिया डवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) खोलने की घोषणा की है। आईडीसी गुरूग्राम कंपास का विश्व में छठा सेंटर होगा और अमेरिका के बाहर यह तीसरा इंटरनेशनल सेंटर है। कंपनी का पहला आईडीसी हैदराबाद और दूसरा बेंगलूरू में है। कंपास इंक के वरिष्ठ निदेशक (इंजीनियरिंग) अनुज माथुर ने कहा नए युग का रीयल एस्टेट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म होने के नाते हमारे लिए सतत रूप से उभरते रहना महत्वपूर्ण है।
