शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:23:09 AM
Breaking News
Home / बाजार / कंपनियां देंगी ज्यादा लाभांश

कंपनियां देंगी ज्यादा लाभांश

मुंबई। कच्चे माल की कीमतों में नरमी और परिचालन लागत कम होने से कंपनियों के मुनाफे को देखते हुए शेयरधारक वित्त वर्ष 2021 में अपनी कंपनियों से ज्यादा लाभांश की उम्मीद कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2021 में अब तक जिन कंपनियों ने अपने नतीजों की घोषणा की है उनका समेकित लाभांश भुगतान 8.9 फीसदी बढ़ा है लेकिन वित्त वर्ष 2020 की 21.9 फीसदी वृद्घि की तुलना में यह कम है। नतीजों की घोषणा करने वाली शुरुआती कंपनियों की समेकित शुद्घ बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1.8 फीसदी घटी है जबकि शुद्घ मुनाफा 27.3 फीसदी बढ़ा है।

बैंक लाभांश नहीं दे रहे

कुछ शीर्ष कंपनियों ने वित्त वर्ष 2021 में ज्यादा लाभांश भुगतान की घोषणा की है। इन कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), इंडस टावर्स (Indus Towers), टाटा स्टील (Tata Steel), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen and Toubro), डाबर (Dabur), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और यूपीएल (UPL) आदि प्रमुख हैं। दूसरी ओर बैंक लाभांश नहीं दे रहे हैं जबकि मैरिको, टीसीएस (TCS), मारुति सुजूकी (Maruti suzuki) और गोदरेज कंज्यूमर ने वित्त वर्ष 2021 में कम लाभांश की घोषणा की है।

टीसीएस देगी 14,250 करोड़ रुपये का लाभांश

व्यक्तिगत स्तर पर बात करें तो टीसीएस (TCS) वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा 14,250 करोड़ रुपये का लाभांश देगी जो पिछले साल के 27,375 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान से 48 फीसदी कम है। इसी तरह इन्फोसिस ने 11,469 करोड़ रुपये लाभांश की घोषणा की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने 9,517 करोड़ रुपये, इंडस टावर्स 5,422 करोड़ रुपये, लार्सन ऐंड टुब्रो 5,056 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 4,511 करोड़ रुपये लाभांश का ऐलान किया है।

268 कंपनियों ने 1.16 लाख करोड़ रुपये समेकित लाभांश का प्रस्ताव किया

कुल 268 कंपनियों ने वित्त वर्ष 2021 के लिए करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये समेकित लाभांश का प्रस्ताव किया है जो पिछले साल के 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि वित्त वर्ष 2021 में लाभांश भुगतान का अनुपात 28.5 फीसदी है जो इससे पिछले साल के 33.3 फीसदी से कम है। आसान शब्दों में कहें तो कंपनियां वित्त वर्ष 2021 में अपने शुद्घ मुनाफे का 28.5 फीसदी लाभांश देगी। इन कंपनियों का समेकित शुद्घ मुनाफा इस दौरान 4.06 लाख करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 27.3 फीसदी अधिक है।

रिटर्न में सेंसेक्स से आगे निफ्टी

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *