चेन्नई | इस साल कई कंपनियां बाजार में बिना अल्कोहल वाली बीयर लॉन्च करने जा रही हैं। दुनियाभर के खाद्य एवं पेय पदार्थों के विशेषज्ञों के मुताबिक, बिना अल्कोहल वाली बीयर एक बड़ा बाजार बना सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोग इसके स्वाद के कितने दीवाने हो पाते हैं। यहां के एक क्लब के एफऐंडबी मैनेजर ने कहा, ‘अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं और स्वस्थ्य जीवनशैली का चुन रहे हैं। इसलिए लोगों के बीच बिना अल्कोहल वाली बीयर के प्रति दिलचस्पी स्वाभाविक है। यहां तक कि लोग अन्य पेय पदार्थों से भी दूरी बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बना अल्कोहल वाली बीयर वीकडे नाइट आउट या वर्किंग लंच के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है।
हाइनेकेन के कंट्रोल में काम करने वाली यूनाइटेड ब्रुअरीज अपने बीयर ब्रैंड का एक जीरो अल्कोहल वर्जन लॉन्च कर चुकी है, जिसे हाइनेकेन 0.0 नाम दिया गया है। वहीं एबी इनबेव ने हाल में बडवाइजर 0.0 को लॉन्च किया है। एबी इनवेब के दक्षिण एशिया के प्रेजिडेंट बेन वेरहार्ट ने कहा, ‘भारत के नॉन-अल्कोहलिक बीयर सेगमेंट में हमारा प्रवेश अपने कंज्यूमर्स को बिना अल्कोहल तथा कम अल्कोहल वाली बीयर मुहैया कराने के हमारे वैश्विक लक्ष्य के अनुरूप है। विकल्प के जरिये कंज्यूमर्स को सशक्त बनाने के हमारे ग्लोबल स्मार्ट ड्रिंकिंग गोल्स में से एक यह सुनिश्चित करना है कि 2025 तक वैश्विक स्तर पर हमारे कुल बीयर में बिना अल्कोहल वाले या कम अल्कोहल वाले बीयर की हिस्सेदारी कम से कम 20 फीसदी हो।’