नई दिल्ली. DBS-एमके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, व्हर्लपूल,, हिटाची, डायकिन, वोल्टास और कैरियर जैसी कंपनियों ने अक्टूबर की तुलना में इस महीने प्राइसेज 20 पर्सेंट तक कम किए हैं। कैरियर ने 1.5 टन 3 स्टार एसी के प्राइसेज 5 पर्सेंट तक घटाए हैं, व्हर्लपूल ने इसी कैपेसिटी के एसी की कीमत 3 पर्सेंट कम की है। रेफ्रिजरेटर में एलजी ने मार्च में दो मॉडल के लिए कीमतें 5.9 पर्सेंट तक घटाई हैं। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनस हेड कमल नंदी ने बताया कि कम डिमांड की वजह से प्राइसेज घटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा सर्दी का मौसम लंबा खिंचने से ब्रैंड्स पर मार्च में भी बिक्री बढ़ाने का काफी दबाव है। मार्केट में अभी कई डिस्काउंट और प्रमोशनल स्कीमें उपलब्ध हैं। मेवानी ने कहा कि 55 इंच टेलिविजन में ब्रांड्स ने प्राइसेज 8000 रुपये तक कम किए हैं।
