नई दिल्ली. कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड (Colgate-Palmolive (India) Limited) ने ब्रांड एम्बेसडर रनवीर सिंह (actor ranveer singh) के साथ एक एड कैम्पेन द्वारा ऑल-न्यू ‘चारकोल’ वैरिएंट पेश किया। इस टूथपेस्ट में कूलिंग क्रिस्टल्स हैं, जो केवल मैक्सफ्रेश रेंज में मिलते हैं। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट अरविंद चिंतामणि (Vice President Arvind Chintamani) ने कहा इसमें कूलिंग क्रिस्टल और क्लीनसिंग पॉवडर है, जो आपको सोकर उठने के बाद नई ऊर्जा का अहसास प्रदान करते हैं।यह वैरिएंट चार आकारों, 30 ग्राम, 65 ग्राम, 130 ग्राम, और 260 ग्राम में उपलब्ध है।
