नई दिल्ली| ओरल केयर कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री (आईएपीएचडी) एवं आदिवासियों के लिए दुनिया के पहले विश्वविद्यालय कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में ओरल केयर के महत्व पर प्रकाश डालना और एक ही स्थान पर एक साथ सबसे ज्यादा सं या में लोगों द्वारा अपने दांतों को ब्रश करने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है।
नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए
यह नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड निर्मित करने के लिए किस में एकत्रित हुए 26,382 विद्यार्थियों, स्टाफ एवं आदिवासी बच्चों ने एक ही वक्तकोलगेट के स्ट्रांग टीथ टूथपेस्ट एवं कोलगेट टूथब्रश से अपने दांत ब्रश किए। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राम राघावन ने कहा कि अपने लैगशिप ‘ब्राइट स्माइल्स, ब्राइट यूचर्स’ जैसे कार्यक्रमों के साथ हम पिछले 40 सालों में 162 मिलियन से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कर चुके हैं, जो इसका बेहतरीन उदाहरण है।