नई दिल्ली। ओरल केयर के मार्केट लीडर कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मिशन5 अभियान के तहत पूरे देश में 5 मिलियन लोगों को सेवाएं देने के लिए रॉबिन हुड आर्मी के साथ गठबंधन किया। जीरो फंड ऑर्गेनाइजेशन, रॉबिन हुड आर्मी कम भाग्यशाली लोगों की मदद करती है और उन्हें रेस्टोरेंट व समुदायों का बचा हुआ फूड पहुंचाती है। सप्ताह भर चलने वाला मिशन5 अभियान 10 अगस्त को शुरू हुआ था और भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर समाप्त हुआ।
