नई दिल्ली. कॉइनस्विच कुबेर ने दिसंबर में माना, सैंड, गाला, आरईक्यू और कोटी क्रिप्टो एसेट्स को सूचीबद्ध किया है। उपभोगताओं के आधार पर कॉइनस्विच कुबेर भारत की सबसे बड़ी क्रिप्टो कंपनी है। वर्ष 2017 में आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर द्वारा क्रिप्टो एक्सचेंज के वैश्विक एग्रीगेटर के रूप में स्थापित, कॉइनस्विच कुबेर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक उपभोगताओं के साथ भारत का सबसे बड़ा और सबसे मूल्यवान क्रिप्टो अग्रणी है। यह जानकारी कॉइनस्विच के आशीष सिंघल ने दी।
