नई दिल्ली, दूरसंचार, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेवाओं की अग्रणी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष उद्योग संगठन सीओएआई ने वित्त वर्ष 2013-24 के लिए अपनी वार्षिक आम सभा के समापन के साथ जून, 2024 से प्रभावी 2024-25 के लिए नए नेतृत्व की घोषणा की। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अभिजित किशोर इस संगठन के चेयरपर्सन होंगे, जबकि भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी श्री राहुल वत्स वाइस चेयरपर्सन होंगे।
अभिजित किशोर को भारतीय दूरसंचार उद्योग में तीन दशकों से अधिक का विभिन्न कार्यों, संगठनों और क्षेत्रों में गहरा अनुभव है। सीओओ की भूमिका अपनाने से पूर्व वह चीफ एंटरप्राइस बिजनेस ऑफिसर के तौर पर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के एंटरप्राइस कारोबार का नेतृत्व कर रहे थे जहां उन्होंने एक दूरसंचार कंपनी से एक प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में एंटरप्राइस कंपनी के लिए परिवर्तन का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में वोडाफोन आइडिया ने इस डिजिटल युग में कारोबार हित में इंटीग्रेटेड, आईओटी, मैनेज्ड सर्विसेज़ और सिक्युरिटी जैसी तेज एवं नवीनतम प्रौद्योगिकियों को पेश किया।
राहुल वत्स दूरसंचार उद्योग के एक दिग्गज हैं जिन्हें 29 वर्षों का अनुभव है। दूरसंचार एवं प्रसारण लाइसेंसिंग, आर्थिक नियमन, स्पेक्ट्रम प्रबंधन और नियामकीय मुकदमों में उनकी विशेषज्ञता है। भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी के तौर पर राहुल सरकार के साथ संबंधों, इस कंपनी के मोबिलिटी ब्रॉडबैंड, डीटीएच, डेटा सेंटर, सबमैरीन केबल के क्षेत्रों में नीति एवं नियामकीय अंतर्संबंधों, इसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों और कारोबार की सभी डिजिटल लाइनों के बीच संबंधों का नेतृत्व करते हैं। वह जीएसएमए के स्पेक्ट्रम पॉलिसी वर्किंग ग्रुप (एसपीडब्लूजी) के चेयर हैं और जीएसएमए के ग्लोबल पॉलिसी ग्रुप और स्पेक्ट्रम स्ट्रैटेजी एंड मैनेजमेंट ग्रुप (एसएसएमजी) के सदस्य हैं। राहुल भारत में विभिन्न दूरसंचार मानकीकरण निकायों के भी गवर्निंग काउंसल सदस्य हैं।
सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डाक्टर एसपी कोचर ने सहयोग और नेतृत्व के लिए श्री पीके मित्तल का ह्रदय से आभार प्रकट किया और श्री अभिजित किशोर का सीओएआई में स्वागत किया। वर्ष 2023 परिवर्तनकारी पहल और महत्वपूर्ण प्रगति के लिहाज से दूरसंचार उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है।