शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:01:12 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने जागरूक किया

सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने जागरूक किया

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट और पेमेंट सॉल्युशन फर्म सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा श्रम सारथी के साझेदारी में राजस्थान के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य वित्तीय जानकारी साझा करने के साथ-साथ बहीखाता पद्वति, लेखा संचालन और वित्तीय नियोजन संबंधी जानकारी के साथ जागरूक किया जा रहा है। मार्केटिंग, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सीएसआर स्मिता गायकवाड़ ने कहा कि वित्तीय साक्षरता की दिशा में इस प्रकार के अभियानों का संचालन करना बेहद जरूरी है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त

श्रम सारथी के इस पहल के माध्यम से, सीएमएस ने लोगों को वित्त एवं बैंकिंग के बारे में शिक्षित करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन का तरीका ढूंढ निकाला है, जो उनकी प्रगति के साथ-साथ उन्हें आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित बनाएगा। हम समाज के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बना रहे हैं तथा बचत एवं निवेश के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने और संगठित वित्तीय स्त्रोतों का लाभ उठाने में उनकी मदद कर रहे हैं।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *