बेंगलुरु। आयकर दाखिल करने के लिए सरल सोल्युशन प्रदान करने वाले बेंगलुरु स्थित फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म क्लीयरटैक्स ने आयकर रिटर्न की मुफ्त ई-फाइलिंग की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इससे एचडीएफसी बैंक के 50 लाख से अधिक ग्राहकों को व्यक्तिगत सीए-असिस्टेड टैक्स फाइलिंग की सुविधा मिलेगी। क्लीयरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म पर क्लीयरटैक्स का सोल्यूशन ग्राहकों को टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। क्लीयरटैक्स का सुरक्षित प्लेटफार्म मुफ्त सेल्फ ई-फाइलिंग प्रदान करता है, जिससे महज 7 मिनट में ई-फाइलिंग की जा सकती है। जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता है वे बिना किसी जटिलता के सीए की सेवाएं रियायती दरों पर ले सकते हैं।
