जयपुर। क्लासिक लेजेंड प्राइवेट लिमिटेड ने जावा पर्क मोटरसाइकिल को प्रदर्शित किया। जावा पर्क को 15 नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था और इस फैक्ट्री-कस्टम बॉबर मोटरसाइकिल की बुकिंग को एक जनवरी से शुरू किया गया था। इसकी कीमत 1.95 लाख एक्सशोरूम है। क्लासिक लेजेंड्स के आशीष सिंह ने बताया कि जावा पेरक भारतीय परिप्रेक्ष्य के लिहाज से एक शानदार मोटरसाइकिल है। पेरक भारत की पहली फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल है, इसका डिजाइन एकदम अलग है, इसकी डार्क थीम इस मोटरसाइकल को भीड़ में एक अलग पहचान देती है। ये मोटरसाइकल डिस्प्ले व टेस्ट राइड के लिए अब उपलब्ध हैं।
