नई दिल्ली। नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (National Center for the Performing Arts) (एनसीपीए) भारत में कला एवं संस्कृति के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कई प्रकार की पहल करता रहा है। एनसीपीए (NCPA) 2009 से ही सिटी के साथ हाथ मिलाकर ऐसे युवा प्रतिभासंपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति देता आया है, जो हिंदुस्तानी संगीत के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं।
सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां, 15 जनवरी 2021 तक आवेदन
इस वर्ष गायन-खयाल/रुपद और वाद्य-तबला/पखावज (vaady-tabala/pakhaavaj) के लिए सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां (City-NCPA Scholarships) दी जा रही हैं। प्रवृष्टियां 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग की प्रवृष्टियां ही स्वीकार की जाएंगी और 15 जनवरी 2021 तक पहुंचे आवेदन ही मान्य होंगे। एनसीपीए में भारतीय संगीत की हेड प्रोग्रामिंग डॉ. सुवर्णलता राव ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से हम युवा पीढ़ी को उसकी संगीत साधना में सहायता मिलेगी। आवेदन 15 जनवरी तक किया जा सकता है।