जयपुर. ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा लागतों के प्रबंधन पर जागरूकता को लेकर सीआईआई-राजस्थान, राज्य के ऊर्जा विभाग तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सहभागिता से 15 जून को एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन अनिल साबू ने बताया कि इस कान्फ्रेंस के माध्यम से उद्योग जगत में ऊर्जा कुशल परियोजनाओं और ऊर्जा संरक्षण की सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाएगी। सीआईआई राजस्थान के डायरेक्टर एवं हैड नितिन गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता होंगे।
