सरदारशहर. कुबेर ग्रुप ने नेपाल की सौर्य एयर लाइंस का टेकओवर कर लिया है। सौर्य एयरलाइंस को मालू परिवार के विकास मालू ने दिल्ली की कंपनी कुबेर के माध्यम से खरीदा है। गौरतलब है कि सौर्य एयरलाइन भैरहवा, विराटनगर, नेपानगर, भद्रपुर और धनगढ़ी सेक्टर में 2 बॉम्बार्डियार सीआरजे-200 सीरीज के विमानों का संचालन कर रही थी। अधिग्रहण पूरा होने के बाद इसका नाम बदलकर कुबेर एयरलाइंस कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन फिलहाल केवल एक विमान के साथ काम कर रही थी क्योंकि दूसरा विमान लंबे समय के लिए धराशायी हो गया था जिससे एयरलाइन को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कुबेर ग्रुप का भारत में कुबेर गुटखा, खैनी, भुजिया का कारोबार है।
