अलवर. सोमवार संगिनी क्लब की ओर से मालगुडी जंक्शन में क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य रेनू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी महिलाएं लाल रंग के वस्त्रों के साथ-साथ सांता क्लॉस की कैप भी पहनकर आई। क्लब से जुड़ी सभी महिलाओं ने साथ में गीत गए और मालगुडी जंक्शन के फूड का लुफ्त भी उठाया।
कार्यक्रम में बबली खंडेलवाल, सुनीता मित्तल, रेनू खंडेलवाल, भावना सिंगल, अंजु गोयल, अनु मोदी, मनीषा, चंचल, अंकित गोयल, सुनीता मोदी, मधु मोदी, नीरा मोदी, अनीता अरोड़ा, अंजलि, बबीता मोदी, सपना और संगिनी क्लब की सभी मेंबर मौजूद रही।