नई दिल्ली। चाइल्डफंड इंडिया (Child Fund India) कोविड के संकट से निपटने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए अब वैश्विक स्वास्थ्य एवं मानवीय सहायता समूह प्रोजेक्ट होप के साथ मिलकर छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और अन्य राज्यों में कमजोर वर्ग के समुदायों को कोविड संकट से निपटने में मदद के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
दूसरी लहर ने समाज के पिछड़े समुदायों पर हमला किया
चाइल्डफंड इंडिया (Child Fund India) के कंट्री डायरेक्टर नीलम माखीजानी ने कहा कि जमीनी स्तर पर हमारी उपस्थिति के जरिए, जैसे ही दूसरी लहर ने समाज के पिछड़े समुदायों पर हमला किया, चाइल्डफंड इंडिया ने प्रोजेक्ट होप के साथ हाथ मिलाया, ताकि जिन लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति खतरे के स्तर पर है उन्हें बचाने के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद हों।