शनिवार, नवंबर 23 2024 | 09:13:53 AM
Breaking News
Home / रीजनल / मुख्यमंत्री का जमवारामगढ़ दौरा, जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास : मुख्यमंत्री
Chief Minister's visit to Jamvaramgarh, all-round development of the state is happening according to public sentiments: Chief Minister

मुख्यमंत्री का जमवारामगढ़ दौरा, जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास : मुख्यमंत्री

243.97 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है। आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं। ये योजनाएं तात्कालिक नहीं होकर स्थायी हैं और आने वाले समय में इन्हें और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। आगामी दिनों में और भी कई अच्छी योजनाएं लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर चिंतन-मनन कर रही है।

गहलोत शुक्रवार को जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र स्थित भानपुर कलां गांव में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 243.97 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कैम्प के अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। लाभार्थियों ने महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं के लिए श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया।

जमवारामगढ़ क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास के कार्य

गहलोत ने कहा कि जमवारामगढ़ क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए पिछले साढ़े चार साल में कई कार्य हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा आंधी में 2 महाविद्यालय, ताला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जमवारामगढ़ में उप जिला अस्पताल खोला गया है। वहीं, आंधी में तहसील, ताला में उप तहसील एवं जमवारामगढ़ में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता का कार्यालय खोला गया है। जमवारामगढ़ में कृषि उपज मंडी के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र खोलने के लिए भूखण्ड आवंटन भी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि जमवारामगढ़ में खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है तथा ईसरदा बांध से जमवारामगढ़ में पानी लाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।

ई.आर.सी.पी. को लेकर वादा निभाए केन्द्र सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पूर्वी राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। इससे जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को लाभ होगा। देश में पानी की 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं संचालित हैं। केन्द्र सरकार को अपना वादा निभाते हुए ई.आर.सी.पी. को भी राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईसरदा बांध से पानी लाकर रामगढ़ बांध को भरने की योजना है। वहीं, बीसलपुर से पानी लाकर रामगढ़ बांध को भरने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है। इसके लिए अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिये गए है।

महंगाई राहत कैम्पों से खुश हैं लोग

गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों से लोग काफी खुश हैं। इन कैम्पों में महंगाई से तत्काल राहत देने वाली 10 योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली से अधिकांश घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली दी जा रही है। पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी दिए जाएंगे। कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत 2 दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लम्पी रोग से मृत गायों के लिए राज्य सरकार प्रति पशु 40 हजार रुपए का मुआवजा दे रही है। हाल ही में पशुपालकों के खातों में 175 करोड़ की मुआवजा राशि डीबीटी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए की गई है। साथ ही, इसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अग्रणी राजस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतिमान स्थापित कर रही है। प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर लागू किया गया है, जिसके तहत इलाज की जिम्मेदारी अब सरकार की है। देश में इस तरह का कानून लागू करने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में 30 हजार छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत 500 विद्यार्थियों को राज्य सरकार के खर्च पर विदेश में अध्ययन की सुविधा दी जा रही है। गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं, जिनमें 3 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। विगत साढ़े चार साल में राज्य में 303 कॉलेज खोले गए हैं।

महिलाएं छोड़ें संकोच

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए राज्य में 600 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान कर उड़ान योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत महिलाओं व किशोरियों को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संकोच छोड़कर इस मसले पर खुलकर बात करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। जल्द ही महिलाओं को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, जमवारामगढ़ विधायक श्री गोपाल लाल मीना एवं शाहपुरा विधायक श्री आलोक बेनीवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पणः-

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर कलां का नवीन भवन – लागत 6 करोड़ रुपए
आंधी में 132 केवी जीएसएस – लागत 6 करोड़ रुपए
भानपुर कलां से गोल वाया नांगल तुलसीदास, टोडामीना 41 किमी सड़क – लागत 20 करोड़ रुपए
महंगी से दूधली मोड वाया भावनी, भावनी खुर्द, सायपुर, आंधी, श्रीरामनगर, विरासना, गांवली, नेवर, मकसुदनपुरा, चावण्डिया सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – लागत 60 करोड़ रुपए
एस.एच. 55 से रायपुर-महंगोर-चैनपुरा-दारोलाई-प्रतापगढ अलवर सीमा तक सड़क निर्माण – लागत 15 करोड़ रुपए
सिविल डिफेन्स प्रशिक्षण केन्द्र, दौलतपुरा तृतीय चरण – लागत 32.5 करोड़ रुपए
नव क्रमोन्नत तहसील, आंधी का नवीन भवन – लागत 2.50 करोड़ रुपए

इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यासः

बिरासना व नीमला में 33 केवी का शिलान्यास- लागत 6 करोड़ रुपए
नकची घाटी से नायला तक 21 किमी सडक का चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – लागत 23 करोड़ रुपए
गुढा (एस.एच-52) से जयपुर (एन.एच-8) वाया किशोर, सिद्ध का तिबारा, झिरी, आंधी, रामगढ 11 किमी सड़क का दो लेन चौड़ाईकरण कार्य – लागत 15.50 करोड़ रुपए
रामगढ रायसर सड़क से एन.एच.148 तक 9 किमी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य – लागत 7 करोड़ रुपए
ऽ हीरावाला से रानीयावास वाया रूपवास, राहोरी 6 किमी सड़क का अपग्रेडेशन कार्य – लागत 6 करोड़ रुपए

ये हुए क्रमोन्नतः

उपजिला चिकित्सालय जमवारामगढ़ – लागत 41 करोड़ रुपए
अधिशाषी अभियंता कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जमवारामगढ़
अधिशाषी अभियंता कार्यालय, जन स्वा. अभि. विभाग, जमवारामगढ़
पुलिस थाना रायसर नवीन भवन – लागत 3.47 करोड़ रुपए
राजकीय विद्यालय गठवाडी, भानपुर कलां, जमवारामगढ, नायला, कुचांवाली सामरेड, ढाणी बीजकान, तिबारा का ढाणी धौला, खवारानीजी, दुर्गा की ढाणी, बावरियों की ढाणी नांगल तुलसीदास, लांगडियावास, चैनपुरा, ढाणी भगतान बूज, नाईयो की ढाणी जयचन्दपुरा, अनोपुरा, छापरवास बासना, हीरावाला, झोल, बृजपुरा, हार की ढाणी, आंधी, नेवर, भोपा की ढाणी बहलोड, चावंडिया, रायसर, श्रीनगर तथा शंकरपुरा महात्मा गांधी राजकीय विधालय में क्रमोन्नत।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *